कोलकाता : मछुआ बाजार के ऋतुराज होटल अग्निकांड के बाद कोलकाता पुलिस बड़ाबाजार इलाके में स्थित विभिन्न मार्केट, होटल और धर्मशाला में फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर सतर्क हो गयी है। कोलकाता पुलिस ने मार्केट, होटल और धर्मशाला के फायर फाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट का दौरा किया। इस दौरान डीसी सेंट्रल ने मार्केट एसोसिएशन के अधिकारियों से बातचीत कर वहां मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मार्केट के ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पुलिस को बताया कि मार्केट के अंदर सिर्फ फायर फाइटिंग के लिए 1.35 लाख गैलन पानी का रिजर्वायर रखा गया है। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मार्केट में 191 सीसीटीवी कैमरा, हर फ्लोर में वॉटर हाइड्रेंट, स्मोक डिटेक्टर, वॉटर स्प्रिंकलर सिस्टम और हॉस पाइप भी मौजूद थे। बागड़ी मार्केट में फायर फाइटिंग के लिए फायर ऑफिसर भी रखा गया है। उक्त ऑफिसर 24 घंटे ड्यूटी पर रहता है। इसके अलावा दमकल विभाग के नियम के अनुसार वहां नियमित तौर पर फायर फाइटिंग की मॉक ड्रील भी होती है। सूत्रों के अनुसार डीसी सेंट्रल ने बागड़ी मार्केट के फायर फाइटिंग सिस्टम पर संतोष प्रकट किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने बड़ाबाजार के एमजी रोड स्थित एवी होटल के फायर फाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार होटल प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियोंं को बताया कि उनके होटल में दमकल विभाग के नियम के अनुसार सभी फायर फाइटिंग सिस्टम है। सूत्रों के अनुसार होटल में 71 कमरे और 1 डोरमेट्री हैं जिसमें एक बार में 40 लोग रह सकते हैं। होटल में फायर फाइटिंग के लिए 70 हजार लीटर का वॉटर रिजर्वायर है। इसके अलावा सभी फ्लोर पर स्मोक डिटेक्टर, वॉटर हाइड्रेंड, स्प्रिंकलर सिस्टम सहित अन्य जरूरी यंत्र मौजूद हैं। होटल की ओर से हर 7 दिन पर मॉक ड्रील भी किया जाता है। इसका रिकॉर्ड भी एक रजिस्टर में मेन्टेन किया जाता है। पुलिस ने अब मॉक ड्रील के रिकॉर्ड वाले दस्तावेज को थाने में जमा करने का निर्देश होटल प्रबंधन को दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि एवी होटल की छत पर भी एक रूफटॉप रेस्तरां है।
मैढ़ क्षत्रिय भवन में फायर फाइटिंग के लिए उपयुक्त कदम उठाने का दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने पोस्ता के कलाकार स्ट्रीट स्थित मैढ़ क्षत्रिय भवन का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भवन के फायर फाइटिंग सिस्टम में कई अभाव पाये। भवन में एक सीढ़ी है। वहां पर इमरजेंसी एग्जिट के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में पुलिस ने भवन के अधिकारियों को दमकल विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द फायर फाइटिंग सिस्टम को इंस्टाल करने को कहा है। इस विषय पर मैढ़ क्षत्रिय भवन के अध्यक्ष शंकर लाल सोनी ने बताया कि उनकी तरफ से दमकल विभाग के नियम के अनुसार सभी फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। अगर कोई कमी है तो वे विभाग और प्रशासन से बातचीत कर जल्द से जल्द इसपर काम करेंगे।