

कोलकाता : शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत लाउडन स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिली इमारत से जुड़े मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने उक्त इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इमारत के फेसिलिटी मैनेजर को नोटिस जारी की गयी है। पुलिस द्वारा जारी नोटिस में संबंधित दिन सुबह ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड, केयरटेकर और अन्य स्टाफ के नामों की सूची मांगी गई है। मामले की जांच के तहत अब तक नौकरानी समेत कई लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम वहां तलाशी के लिए पहुंची थी, उस टीम में शामिल अधिकारियों के नाम, साथ आए सीआरपीएफ जवानों की संख्या और क्या ईडी टीम में कोई फॉरेंसिक विशेषज्ञ शामिल था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ईडी से आधिकारिक जानकारी मांगेगी। पुलिस का दावा है कि भले ही तलाशी सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई थी, लेकिन स्थानीय थाने को इसकी सूचना ईडी की ओर से ई-मेल के माध्यम से सुबह 11:30 बजे दी गई। जिस ईडी अधिकारी ने यह ई-मेल भेजा था, उसे भी नोटिस जारी की जाएगी। फ्लैट के अंदर उस दिन वास्तव में क्या हुआ, इसे स्पष्ट करने के लिए आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन और उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस कर्मियों के बॉडी कैमरे और ट्रैफिक कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कथित रूप से रोका गया और धक्का दिया गया, उस समय कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगे हुए थे। उन बॉडी कैमरों की फुटेज की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस, आसपास के स्थानीय निवासियों और इमारत में रहने वालों को भी नोटिस जारी की गयी हैं। सुरक्षा गार्ड और भवन प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 5 स्थित आई-पैक ऑफिस के बिल्डिंग के सीसीटीवी की फुटेज को विधाननगर पुलिस ने जब्त किया है। विधाननगर पुलिस ने भी कई लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें बयान दर्ज कराने को कहा है। पुलिस की ओर से वहां की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ऑफिस में मौजूद कर्मियों के बयान भी दर्ज करेगी।