शताद्रु दत्ता के 22 करोड़ रुपये एसआईटी ने किये फ्रीज

एक दिन पहले शताद्रु के घर पर पुलिस ने की थी छापामारी
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : युवा भारती स्टेडियम में हुई त़ोड़फोड़ के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बड़ा कदम उठाते हुए टिकट बिक्री से प्राप्त राशि को मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता के खाते में ट्रांसफर होने से रोक दिया है। साथ ही, शताद्रु दत्ता के बैंक खाते में करीब 22 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिये हैं। फिलहाल शताद्रु पुलिस हिरासत में हैं। सूत्रों के अनुसार, एक दिन पहले एसआईटी की टीम ने शताद्रु दत्ता के रिसड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान मेस्सी के कार्यक्रम से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ-साथ विभिन्न बैंक खातों से संबंधित कागजात भी बरामद किये गये। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शताद्रु के खिलाफ यह कार्रवाई की है। एसआईटी ने पहले ही यह सुनिश्चित कर लिया है कि यह राशि किसी भी हालत में शताद्रु दत्ता के खाते में न पहुंचे।

टिकट बिक्री जिस तीसरी मध्यस्थ एजेंसी के माध्यम से हुई थी, उसे भी पुलिस की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि टिकटों से प्राप्त धनराशि शताद्रु दत्ता के खाते में स्थानांतरित न की जाए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवा भारती कांड में हुए नुकसान की भरपाई इसी राशि से की जाने की योजना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in