

कोलकाता : इंटाली थानांतर्गत फिलिप्स मोड़ के निकट दिनदहाड़े एक फॉरेक्स कंपनी के कर्मचारियों को हथियार की नोक पर टैक्सी में बंधक बनाकर 2.66 करोड़ रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो डकैतों के पास से 29 लाख रुपये बरामद किये हैं। पुलिस बाकी रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लूट की यह घटना 5 मई को हुई थी। शिकायतकर्ता सम्राट घोष ने पुलिस को बताया कि वह और उनका एक सहकर्मी उस दिन सुबह करीब 11:30 बजे टैक्सी से सरकारी बैंक की पार्क सर्कस शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे। रास्ते में दो लोग जबरदस्ती टैक्सी में घुस गए। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उनके पास मौजूद 2.66 करोड़ रुपये लूट लिये।
सम्राट घोष और उनके सहयोगी एक फॉरेक्स कंपनी के कर्मचारी हैं। लूट के बाद सम्राट ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने घटना की जांच की और अलग-अलग स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान संजीव दास उर्फ पोचा, मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू, रिजु हाजरा, शेख शाहरुख और आलमगीर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि संजीव दास से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने अपने दोस्त शैलेन के घर में पैसे छिपा रखे हैं। फिर गुरुवार को पुलिस ने बारुईपुर के सुभाषग्राम स्थित शैलेन के घर की तलाशी ली। वहां से 26 लाख रुपये बरामद किये गये। गुरुवार को आलमगीर से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसके घर पर भी कई लाख रुपये मौजूद हैं। तिलजला स्थित उसके घर की तलाशी ली गई और तीन लाख रुपये बरामद किये गये। पुलिस बाकी रुपये बरामद करने के लिए जांच कर रही है।