कोलकाता : न्यू मार्केट में फुटपाथ अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। महानगर के सबसे व्यस्ततम वाणिज्यिक केंद्रों में से एक न्यू मार्केट में लंबे समय से फुटपाथों और ब्लैकटॉप पर अवैध रूप से दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे न केवल पैदल चलने वालों को परेशानी होती है बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होती है। न्यू मार्केट थाना की पुलिस ने अभियान के तहत ब्लैकटॉप पर बैठने वाले सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से अपने सामान समेट लें और सड़क छोड़ दें। न्यू मार्केट थाने के ओसी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे अतिक्रमणकारियों को हटाने में कोई बाधा न आए। हुमायूं पैलेस, लिंडसे स्ट्रीट और चौरंगी रोड समेत पूरे न्यू मार्केट क्षेत्र में यह कार्रवाई सख्ती से की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान फेरीवालों को समझाया गया कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए स्ट्रीट वेंडिंग नियमों के तहत उन्हें सड़क पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर की यातायात व्यवस्था और पैदल यात्रियों की सुविधा को बहाल रखा जाए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी पुलिस और केएमसी ने इसी इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था, लेकिन कुछ ही दिनों में फेरीवाले दोबारा सड़कों पर लौट आए। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध जताया और पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई। दुकानदारों का कहना है कि जब तक उन्हें पुनर्वास के लिए वैकल्पिक स्थान नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें इस तरह हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। वहीं, नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि ब्लैकटॉप पर अवैध रूप से बैठना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त करना जरूरी है ताकि आम लोगों की आवाजाही सुरक्षित और सुगम बनी रहे।