होटल व मार्केट के फायर फाइटिंग सिस्टम का सीपी ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को बहूबाजार के होटल और धर्मतल्ला के मार्केट में पहुंचे सीपी
होटल व मार्केट के फायर फाइटिंग सिस्टम का सीपी ने किया निरीक्षण
Published on

कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत मछुआ बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगने के बाद लालबाजार अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने स्वयं बहूबाजार थाना क्षेत्र के कई होटलों का दौरा किया। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पुलिस आयुक्त ने मुख्य रूप से होटल और मार्केट के फायर फाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। सीपी ने होटल का दौरा कर यह देखा कि क्या आपातकालीन स्थिति में मेहमानों और कर्मचारियों को होटल से तुरंत बाहर निकालना संभव है। यह भी जांच की गयी कि होटल में आपातकालीन गेट है या नहीं। होटल के अंदर का लेआउट या सीढ़ियाँ कैसी हैं? छत की हालत क्या है? शुक्रवार के 'औचक निरीक्षण' में पुलिस आयुक्त के अलावा कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डीपी सिंह और संयुक्त आयुक्त रूपेश कुमार भी मौजूद थे। बता दें कि पिछले महीने ऋतुराज होटल में आग लगने से 14 लोगों की जानें चली गयी थीं। लगभग 13 लोग घायल हो गये। दस दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बचाव अभियान अगले दिन भी जारी रहा। पुलिस ने बताया कि आग छह मंजिला होटल की दूसरी मंजिल पर लगी थी। इसके बाद आग अन्य मंजिलों तक फैल गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in