

कोलकाता : महानगर के सबसे पुराने और व्यस्त व्यापारिक क्षेत्रों बड़ाबाजार और डलहौसी में अब अवैध पार्किंग पर सख्ती साफ दिखाई देने लगी है। ब्रेबर्न रोड समेत आसपास की सड़कों पर डबल लाइन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहनों के तुरंत चालान काटे जा रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लंबे समय से स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों के बीच डबल पार्किंग को लेकर असंतोष बना हुआ था। पहले जहां इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया जाता था, अब ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बड़ाबाजार और डलहौसी इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड और हेडक्वार्टर्स ट्रैफिक गार्ड की टीमें मिलकर अवैध पार्किंग पर नकेल कस रही हैं।
पार्किंग एजेंसियों के दस्तावेज की हो रही है जांच
इस अभियान में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। पार्किंग का ठेका लेने वाली निजी एजेंसियों से आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है। केएमसी द्वारा जितनी संख्या में वाहनों की पार्किंग की अनुमति दी गई है, उससे अधिक वाहन खड़े करने की इजाजत नहीं होगी। निर्धारित सीमा से अधिक पार्किंग पायी जाने पर एजेंसी और वाहन चालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभिन्न इलाकों में नियमित रूप से ट्रैफिक पोस्टिंग की जा रही है और जांच अभियान लगातार जारी है। इस बार बड़ाबाजार और डलहौसी क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक इलाकों में यातायात को सुचारु बनाना और जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाना है। कई व्यापारियों का कहना है कि यदि निर्धारित पार्किंग स्थलों का सही उपयोग हो और डबल लाइन पार्किंग पूरी तरह बंद हो, तो इलाके में आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।