कोलकाता: आज छठ पूजा के अवसर पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। खास तौर पर छठ घाटों और उनके आसपास की सफाई रविवार शाम तक पूरी की गई। बड़ाबाजार के आर्मेनियन घाट और छोटेलाल घाट पर बड़ाबाजार, मध्य और पूर्वी कोलकाता से भारी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचते हैं। इन घाटों और आसपास की सड़कों की खराब हालत को देखते हुए हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड ने निगम और पोर्ट ट्रस्ट के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। खास तौर पर छठव्रतियों को आर्मेनियन घाट और छोटेलाल घाट जाने के दौरान पैर में चोट न लगे, इसके लिए जेसीबी की मदद से सड़क किनारे जमा कचरे को साफ किया गया। इसके अलावा, जमीन को समतल कर सड़क की मरम्मत की गई। हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के ओसी शोभिक चक्रवर्ती ने बताया कि आर्मेनियन घाट और छोटेलाल घाट के बाहर काफी कचरा जमा था। छठ एक आस्था का पर्व है, जिसमें लोग स्वच्छता को बहुत महत्व देते हैं। छठव्रतियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए हमने विशेष सफाई अभियान चलाया और सड़क के साथ-साथ घाटों की सफाई की। अब छठव्रती स्वच्छ माहौल में पूजा कर सकेंगे।
दोपहर से ही 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात
आज दोपहर से महानगर के विभिन्न गंगा घाटों और छठ घाटों पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (हेडक्वार्टर्स) मिराज खालिद ने सन्मार्ग को बताया कि शहर के 45 गंगा घाटों और 25 अन्य छठ घाटों पर डीएमजी (डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप) की टीमें तैनात रहेंगी ताकि पानी में उतरने वाले छठव्रतियों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा, कॉम्बैट बटालियन की विशेष रेस्क्यू टीम को बाबूघाट और आसपास के बड़े घाटों पर तैनात किया जाएगा। छठ घाटों के निकट अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खास तौर पर बाबूघाट, दहीघाट जैसी जगहों पर विशेष वॉच टावर बनाए गए हैं ताकि लोगों पर नजर रखी जा सके।
शहर के 200 स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात की जाएगी। लोगों की मदद के लिए दोपहर से पुलिस कर्मी सड़कों पर मौजूद रहेंगे। सोमवार शाम के अर्घ्य के बाद मंगलवार सुबह के अर्घ्य के लिए भी सोमवार रात 2 बजे से पुलिस कर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। पुलिस मंगलवार सुबह तक, जब तक श्रद्धालु घर वापस नहीं लौट जाते, सड़कों पर मौजूद रहेगी। लालबाजार सूत्रों के अनुसार, इस बार शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद तालाबों और अस्थायी छठ घाटों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।