

कोलकाता : पैंक्रियाटाइटिस और गैस्ट्रोएंटेराइटिस की जटिल समस्याओं से जूझ रहे भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वे अब भी खतरे से बाहर नहीं हैं। अलीपुर स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब वे काफी बेहतर हैं, बातचीत भी कर रहे हैं। उन्होंने खुद बताया कि वे लगभग 60 प्रतिशत सुधार महसूस कर रहे हैं। शुभेंदु ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। स्पीकर ने खुद उनके परिजन से बात की। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल सांसद की हालत स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है और आगे के उपचार की दिशा तय करने के लिए जांच जारी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनके मधुमेह की पुरानी समस्या और इंसुलिन पर निर्भरता इलाज को जटिल बना रही है। सूत्रों के अनुसार, यदि हालत में लगातार सुधार होता है तो अगले सप्ताह उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में स्थानांतरित किया जा सकता है।