गिरीश पार्क में पायलट का फंदे से लटकता शव मिला

टैब के पीछे लिख रखा था, ‘लॉस्ट’
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : गिरीश पार्क थानांतर्गत चित्तरंजन एवेन्यू स्थित मकान से एक पायलट का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम सौम्यादित्य कुंडू है। युवक कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका से पायलट की ट्रेनिंग पूरी करके लौटा था। गिरीश पार्क पुलिस घटना की जांच कर रही है। हालांकि, सौम्यादित्य के इस्तेमाल किये गये टैब पर लिखे एक नोट को लेकर एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टैब के पीछे सफेद कागज पर ‘लॉस्ट’ लिखा है। लेकिन क्यों, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है। पायलट बनने की चाहत रखने वाले ने ऐसा क्यों लिखा? यही बात पुलिस को परेशान कर रही है। यह मेंटल डिप्रेशन है या इसके पीछे कोई और वजह, इसकी जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरीश पार्क मेट्रो के पास जिस घर से सौम्यादित्य की लाश मिली, वह उनके चाचा की प्रॉपर्टी है। वहां लगभग कोई नहीं रहता था। सौम्यादित्य कभी-कभी ट्रैवल करता था। परिवार का दावा है कि वह बुधवार को घर से निकला था। काफी देर बाद भी जब सौम्यादित्य घर नहीं लौटा तो परिजनों को शक हुआ। उसकी तलाश शुरू की गयी। फिर, उसके दोस्त ने उसका लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि वह चित्तरंजन एवेन्यू स्थित अपने चाचा के फ्लैट में हो सकता है। ऐसे में परिजन जब मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया। ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करते ही परिजनों ने युवक को फंदे से लटकता हुआ पाया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि युवक का अपनी प्रेमिका से अनबन चल रहा था। इसलिए वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था। अपने बेटे की मौत से पूरा परिवार पूरी तरह टूट गया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह घटना क्यों हुई। हालांकि उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद से वह शांत रहता था। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर को भी दिखाया था। परिवार का दावा है कि वे ऐसे नतीजे की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in