गर्मी के लिए कमरे में जलाया कोयला, दम घुटने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

गर्मी के लिए कमरे में जलाया कोयला, दम घुटने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर
Published on

नारकेलडांगा के बेलियाघाटा रोड की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में ठंड के मौसम में एक छोटे कमरे को गर्म रखने के लिए तीन श्रमिकों ने कोयले की अंगीठी जलाकर घर में रख दिया। बंद कमरे में कोयले के धुएं के कारण दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह बीमार पड़ गये। घटना शनिवार की सुबह नारकेलडांगा थानांतर्गत बेलियाघाटा रोड की है। मृतक का नाम कुंदन कुमार (24) है। वह बिहार के सिवान का रहनेवाला था। हादसे में गंभीर रूप से बीमार हुए धीरेन्द्र राय और किशोर राय को इलाज के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत कुंदन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से प्राथमिक तौर पर पता चला है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नारकेलडांगा थाना इलाके के बेलियाघाटा रोड स्थित कमरे में तीन श्रमिक रहते हैं। उक्त कमरा 8 फीट लम्बा और 6 फीड चौड़ा है। वे लोग जमीन पर सोते हैं। ऐसे में रात के वक्त कमरे को गर्म रखने के लिए उन्होंने कोयला की अंगीठी जलाकर कमरे के अंदर रख दिया ताकि कमरा गर्म रहे। उन्होंने कमरे की खिड़की को भी रात को बंद कर दिया। ऐसे में शनिवार की सुबह धीरेन्द्र राय ने बहुत ही गंभीर अवस्था में किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और पड़ोसियों से मदद की गुहार लगायी। मौके पर पहुंचे लोगों ने किशोर राय को अचेत पड़ा हुआ पाया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को इलाज के लिए एनआरएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी दोनों का इलाज अब भी चल रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि कोयले का धुआं कमरे में भर जाने के कारण दम घुटने से व्यक्ति की मौत हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in