

दक्षिण 24 परगना : फलता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिघिरपाड़ा बाजार इलाके में शनिवार तड़के एक बॉल पेन बॉडी निर्माण कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में आसपास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कारखाने के मालिक इलाके के ही निवासी सुजीत सरदार हैं। इस यूनिट में बॉल पेन की बॉडी तैयार की जाती थी। शनिवार सुबह करीब तड़के अचानक कारखाने से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत दमकल विभाग तथा फलता थाने की पुलिस को सूचना दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि कारखाने के भीतर बड़ी मात्रा में रसायन और प्लास्टिक से जुड़े कच्चे माल रखे थे। इन्हीं ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि आसपास के घरों तक पहुंच गईं, जिससे कुछ मकानों की दीवारें और छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फलता थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही। आग बुझाने के दौरान इलाके की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। दमकल विभाग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सही कारणों तथा नुकसान के आकलन की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से कारखाना मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।