दीवाली और छठ पर Air India व Air India Express की 166 अतिरिक्त उड़ानें

पटना यात्रा में जबरदस्त उछाल
Air India cockpit Varanasi case
एयर इंडिया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आगामी दीवाली और छठ पूजा के मद्देनज़र पटना आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए, एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी घोषणा की है। दोनों एयरलाइंस मिलाकर 166 अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानें चलाएंगी, जिससे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।

उड़ानें कब से कब तक ?

  • एयर इंडिया की 114 अतिरिक्त उड़ानें: 15 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की 52 अतिरिक्त उड़ानें: 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक

कौन-कौन से रूट शामिल ?

एयर इंडिया ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पटना के लिए प्रत्येक 38-38 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है।
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस, दिल्ली और बेंगलुरु से प्रत्येक 26 उड़ानें पटना के लिए जोड़ेगी।

वर्तमान स्थिति :

  • वर्तमान में एयर इंडिया पटना के लिए दिल्ली और मुंबई से कुल 42 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली और बेंगलुरु से 14 साप्ताहिक उड़ानें हैं।

  • नए शेड्यूल से यह संख्या काफी बढ़ जाएगी।

देश-विदेश की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

नए फ्लाइट शेड्यूल से न सिर्फ पटना की देश के बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे हब्स के जरिए यात्रियों को भारत के अन्य हिस्सों और मिडिल ईस्ट, यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक भी आसान यात्रा का विकल्प मिलेगा।

दीवाली और छठ के लिए अब यात्रियों को सुविधा

  • एयर इंडिया:

    • 15 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक

    • कुल 114 अतिरिक्त उड़ानें

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस:

    • 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक

    • कुल 52 अतिरिक्त उड़ानें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in