

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : पश्चिम बंगाल सरकार की बहुप्रतीक्षित पथश्री–रास्ताश्री 4 परियोजना का मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से औपचारिक शुभारंभ किया गया। राज्य के सभी जिलों की तरह दक्षिण 24 परगना भी मुख्य कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ा रहा। ग्रामीण सड़कों के उन्नयन, रखरखाव और परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने वाली इस परियोजना को स्थानीय स्तर पर अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे गांवों में आवागमन और जनसुविधाओं तक पहुंच और अधिक सुगम होगी। इसी अवसर पर मथुरापुर–1 ब्लॉक में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रशासनिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम में परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और पथश्री परियोजना के जिला नोडल अधिकारी नारायण स्वरूप निगम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ दक्षिण 24 परगना के जिला शासक अरविंद कुमार मीना तथा जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल भी शामिल हुईं। इसके अलावा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि—मथुरापुर के सांसद बापी हालदार, मंदिरबाजार विधानसभा के विधायक जयदेव हालदार और रायदीघी विधानसभा के विधायक डॉ. आलोक जलदाता—ने भी समारोह को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया। अतिरिक्त जिला शासक सौमेन पाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे आयोजन और अधिक भव्य और प्रभावशाली बन सका। स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पथश्री–रास्ताश्री 4 परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से कच्ची तथा क्षतिग्रस्त सड़कों का व्यापक उन्नयन किया जाएगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बाजार तक पहुंच आसान होगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आशा जताई कि यह परियोजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी और आम लोगों के दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। इसके अलावा जिले अन्य समस्त ब्लॉक में पथश्री रास्ताश्री परियोजना का शुभारंभ किया गया है।