
कोलकाता : हम अक्सर देखते हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लोग गंदा कर देते हैं। बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन हो, हर जगह सफाई का ध्यान रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो मानते ही नहीं है और गंदगी फैलाते ही रहते हैं। कई सार्वजनिक जगहों पर आपने देखा होगा कि कुछ लोग जो पान और गुटखा खाते हैं, वो सफाई की चिंता किए बिना कहीं पर भी पीक थूक देते हैं जिस कारण वहां गंदगी हो जाती है।
सफाई करती महिला ने कहा
बता दें कि एक महिला सफाई कर्मचारी रेलवे स्टेशन के पिलर पर लगे दाग को साफ कर रही है जो लोगों के पीक से लगे हैं। इस दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स महिला के पास जाकर पूछता है कि, लोग ऐसे थूकते हैं और आपको साफ करना पड़ता है तो कैसा लगता है? इसका जवाब देते हुए महिला बताती है कि, 'क्या करें, कितना बोलते हैं मगर लोग नहीं मानते हैं। कितनी बार बोला है कि प्लीज मत थूको। फिर भी ऐसा करके जाते हैं। क्या करें अपना काम भी करना पड़ता है।'
वीडियो देख यूजर्स ने कहा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कृपया आंटी के संदेश को सही लोगों तक पहुंचाएं।' इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- स्टेशन पर ही कड़ाई से जांच की जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी की बात सही है, लोगों को विचार करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- गुटखा बैन होना चाहिए।