

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : बच्चों के संपूर्ण विकास में खेलकूद और खुले वातावरण की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की नारी एवं शिशु कल्याण विभाग की कर्माध्यक्ष शची नस्कर ने कहा कि पार्क बच्चों के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक विकास के लिए अनिवार्य स्थान हैं। वे विष्णुपुर–1 ब्लॉक के अंतर्गत केवराडांगा क्षेत्र में प्रस्तावित नए चिल्ड्रेन पार्क की आधारशिला रखने के मौके पर बोल रही थीं। शची ने कहा कि आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई और प्रतिस्पर्धा का दबाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में खुले वातावरण में खेलने से उनके तनाव में कमी आती है, आत्मविश्वास बढ़ता है और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। पार्क में उपलब्ध खेल सामग्री के माध्यम से बच्चों में संतुलन, समन्वय, चुस्ती और सामाजिक व्यवहार जैसी महत्वपूर्ण क्षमताएँ विकसित होती हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिला परिषद के वित्तीय सहयोग से बनने वाला यह चिल्ड्रेन पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्क में बच्चों के लिए झूले, स्लाइड, क्लाइंबिंग स्ट्रक्चर, ओपन स्पेस और बैठने की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे सुरक्षित माहौल में आनंदपूर्वक खेल सकें। निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा और करीब तीन महीने के भीतर पार्क तैयार कर लिया जाएगा ताकि क्षेत्र के बच्चे इसका लाभ शीघ्र उठा सकें। शची नस्कर ने यह भी कहा कि इस पार्क की आधारशिला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अभिषेक बनर्जी की प्रेरणा और विशेष पहल पर रखी गई है। राज्य सरकार का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से इलाके में बच्चों के लिए किसी समर्पित पार्क की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उनका मानना है कि नए पार्क के निर्माण से न केवल बच्चों के विकास और मनोरंजन को नया आयाम मिलेगा, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव को भी बढ़ावा मिलेगा।