आउट्राम घाट में कई सेवा शिविरों का हुआ उद्घाटन

पश्चिम बंग बारी संघ के सेवा शिविर के उद्घाटन के दौरान मौजूद शंभू नाथ प्रसाद बारी,  ममता सिंह व अन्य
पश्चिम बंग बारी संघ के सेवा शिविर के उद्घाटन के दौरान मौजूद शंभू नाथ प्रसाद बारी, ममता सिंह व अन्य
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 'हर तीरथ बार बार, गंगा सागर एक बार ' लेकिन राज्य सरकार की खास पहल के कारण अब गंगासागर के बारे कहावत एक बार नहीं बार बार हो गई। इस बीच बुधवार को आउट्राम घाट यानी गंगासागर जाने वाले ट्रांजिट प्वाइंट पर कई सेवा शिविरों का उद्घाटन किया गया। इस बीच कई कैंप में दूसरे राज्यों से तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी हो चुका है।

पश्चिम बंग बारी संघ : पश्चिम बंग बारी संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ बारी ने कहा कि सेवा शिविर का उद्घाटन जन्मेजय पांडेय ने किया। संस्था की स्थापना 1976 में की गई थी। इस बीच तीर्थयात्रियों को मुफ्त में मेडिकल की सेवा दी जाएगी। इसके अलावा उनके लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय बिहारी समाज की अध्यक्ष ममता सिंह, संयोजक सुदर्शन राउत, राजीव राय, उमा शंकर प्रसाद बारी, मंटू प्रसाद और भरत प्रसाद सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे।

गोरखपुर नागरिक संघ : गोरखपुर नागरिक संघ के सचिव सुधाकर तिवरी और राजेश कुुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आउट्राम घाट में तीर्थयात्रियों के ठहरने और नाश्ते की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गंगासागर मेला के हेलिपैड मैैदान में सेवा कार्य किया जाता है।

अखिल भारतीय प्रगतिशील सुल्तानपुर समाज : अखिल भारतीय प्रगतिशील सुल्तानपुर समाज के सभा अध्यक्ष व समाज के संरक्षक सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि सेवा परम धरम को सामने रखते हुए पिछले 52 साल से यहां शिविर लगाया जा रहा है। तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए 7 से 17 जनवरी तक शिविर में सेवाकार्य किया जाएगा। इसके तहत तीर्थयात्रियों को मुफ्त में आवास और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गंगासागर मेला ग्राउंड में भी 12 जनवरी से सेवा कार्य जारी रहेगा।

टेंगरा विश्वकर्मा समाज : टेंगरा विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष एमके शर्मा ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क लगेज क्लाकरूम सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। यहां पर कोई भी तीर्थयात्री अपना सामान नि:शुल्क रख सकते हैं और निश्चिंत होकर स्नान कर सकते हैं। यह कार्य 7 जनवरी से शुरू होकर मेला समाप्त होने तक जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in