

कोलकाता : शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर एक व्यक्ति से 2.66 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में ओडिशा पुलिस ने कोलकाता से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम निखिल जैन है। ओडिशा के साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे साउथ पोर्ट थाना इलाके से पकड़ा है। मंगलवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 10 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कटक के रहनेवाले एक व्यक्ति से शेयर में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच कर जालसाजों ने 2.36 करोड़ रुपये ठग लिये थे। मामले की जांच करते हुए ओडिशा पुलिस ने पाया कि निखिल जैन के बैंक अकाउंट में ठगी के 1.41 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उल्टाडांगा इलाके से ओडिशा पुलिस ने एक और जालसाज को गिरफ्तार किया है।