
कोलकाता : गार्डनरिच थानांतर्गत तारातल्ला रोडपिर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गये। मृतक का नाम मो.छोटू(28) है। हादसे में घायलों के नाम शेख मोइनुद्दीन और शेख शहजाद ली है। दोनों को एसएसकेएम से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम जब स्कूटी सवार तीन युवक तारातल्ला रोड से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में स्कूट चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल दो अन्य युवकों को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस मामले में फरार घातक वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।