

विधाननगर : महानगर में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम समित कुमार पाल हैै। पुलिस ने उसे हुगली के गोघाट इलाके से पकड़ा है। उसे शनिवार को अदालत में पेश करने पर 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत 11 जुलाई 2025 को उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के निवासी भास्कर विश्वास ने साल्टलेक के बीई ब्लॉक में स्थित एंजेल इंडस्ट्रीज़ के मालिकों के खिलाफ 5 लाख रुपये की ठगी और धन के दुरुपयोग की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2022 में कंपनी की ओर से अत्यधिक मासिक मुनाफे का प्रलोभन दिखाकर उनसे 5 लाख रुपये का निवेश कराया गया।
शुरू में कुछ महीनों तक उन्हें लाभ भी मिला, लेकिन बाद में पता चला कि कंपनी ने साल्टलेक से अपना कार्यालय बंद कर दिया है और उम्मीद नाम से ईको पार्क थाना क्षेत्र में नया कार्यालय खोल लिया है। आरोप है कि वह कार्यालय भी बाद में बंद मिला। शिकायतकर्ता का दावा है कि इस तरह कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर उसे ठगा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने समित कुमार पाल को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :- मोदी ने दिए दुनिया बदलने के 4 मंत्र