

दीपक राम
कोलकाता : दुनिया का सबसे पुराना हाॅकी टूर्नामेंट बेटन कप 2025 आज से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट का 126वां संस्करण है। टूर्नामेंट आज 8 नवंबर से शुरू होगा जो 16 नवंबर 2025 तक खेला जायेगा। सभी मैच राज्य सरकार द्वारा नवनिर्मित इंटरनेशनल विवेकानंद युवा भारती हाॅकी स्टेडियम साॅल्टलेक और खेलंगरी, डुमरजला, हावड़ा में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में कई ओलंपियन और इंटरनेशनल खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे। बता दें कि नव-उद्घाटित विवेकानंद युवा भारती हॉकी स्टेडियम में 22,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जिससे यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है।
नव-उद्घाटित विवेकानंद युवा भारती हॉकी स्टेडियम
दर्शकों की फ्री इंट्री
दर्शकों को फ्री इंट्री मिलेगा। हाॅकी बंगाल के महा सचिव इस्तियाक अली ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में दर्शक फ्री में आकर मैच देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ्री इंट्री होने के चलते ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
ओपनिंग मैच
पहला : ओडिसा X1 और BNR रिक्रिएशन क्लब के बीच, 2:30 बजे
दूसरा : UP X1 और नवल टाटा हाॅकी अकादमी के बीच, 4:30 बजे
सबसे अधिक बार की चैंपियन टीमें
मोहन बागान : 14 बार
कलकत्ता कस्टम्स : 12 बार
कलकत्ता रेंजर्स : 9 बार
इंडियन ऑयल : 7 बार
एसपीजी मिशन, रांची : 6 बार
कितनी मिलेगी प्राइजमनी
हाॅकी बंगाल के अनुसार बेटन कप विजेता टीम को 10 लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये की प्राइजमनी दी जायेगी।
बेटन कप दुनिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। बावजूद इसे दर्शकों की बाट जोहना पड़ता है। जिस प्रकार क्रिकेट को लेकर दर्शकों में दीवानगी देखी जाती है वैसी दीवानगी दशकों से इस टूर्नामेंट को लेकर नहीं दिखी है। सवाल यह है कि इसका कारण क्या है? पिछले कई सालों से बेटन कप के दौरान दर्शकों की तालियों को ये टूर्नामेंट तरसता रहा है।
हाॅकी बंगाल के महा सचिव इस्तियाक अली ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट साई कोलकाता में होता रहा है जहां दर्शक नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन इस बार राज्य सरकार द्वारा नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों को पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आयें और मैच का आनंद लें। हम पिछले कई महीनों से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे थे। उम्मीद है कि दर्शक यहां पहुंचेंगे और मैच का आनंद लेंगे।