
कोलकाता : करया थानांतर्गत 4 नं. ब्रिज के निकट पार्क सर्कस कनेक्टर पर लग्जरी बस की टक्कर से एक स्कूटी चालक की मौत हो गयी। मृतक का नाम ग्यास हुसैन (46) है। वह तिलजला रोड का रहनेवाला था। हादसे में स्कूटी के पीछे बैठा सकर आलम बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 12.40 बजे स्कूटी सवार दो व्यक्ति 4 नं. ब्रिज से गुजर रहे थे। आरोप है कि पार्क सर्कस कनेक्टर पर एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। हादसे में घायल स्कूटी सवारों को उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने ग्यास को मृत घोषित कर दिया।