निवेश के नाम पर 27 करोड़ की ठगी

कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने पकड़ा महाराष्ट्र से पकड़ा अभियुक्त को
निवेश के नाम पर 27 करोड़ की ठगी
Published on

कोलकाता : निवेश के नाम पर 27 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में मुंबई की एक को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम विजय तुलसीराम कोटे है। लालबाजार की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के शिरडी में एक हाई-एंड रिहायशी परिसर से देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोप है कि ठगी की रकम में से 14 करोड़ रुपये से कोटे ने एक प्रीमियम अपार्टमेंट खरीदा था, जबकि बाकी 13 करोड़ रुपये फर्जी कंपनियों के माध्यम से बाहर भेज दिए गए। इस मामले के अन्य दो मुख्य आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर रही है।

निवेश पर भारी रिटर्न का लालच देकर ठगे करोड़ों

पुलिस के अनुसार, मध्य कोलकाता के बहूबाजार की एक प्राइवेट कंपनी के साथ मुंबई स्थित को-ऑपरेटिव सोसायटी के अधिकारियों की पहचान पिछले वर्ष जुलाई में हुई। सोसायटी ने कोलकाता की कंपनी को प्रस्ताव दिया कि अगर वह उनकी सोसायटी के फंड में डेढ़ महीने के लिए बड़ी राशि जमा करे, तो भारी मुनाफा लौटाया जाएगा। इसके बाद विजय कोटे ने कंपनी को आश्वासन दिया कि यदि 15 करोड़ रुपये सोसायटी में फिक्स किए जाएँ, तो न केवल मूलधन बल्कि 3 करोड़ 25 लाख रुपये अतिरिक्त लौटाए जाएंगे। इस लालच में आकर कोलकाता की कंपनी ने 30 जुलाई से 13 अगस्त के बीच एक निजी बैंक खाते से मुंबई के एक निजी बैंक खाते में कई किस्तों में 27 करोड़ रुपये भेज दिए।

न पैसा लौटा, न संपर्क, फिर शुरू हुई जांच

नवंबर तक भी जब पैसे वापस नहीं मिले, तो कोलकाता की कंपनी ने सोसायटी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने लगातार बचने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया कि निवेशकों के करोड़ों रुपये इस शेयर में कंपनी के माध्यम से लगाए गए थे, इसलिए यह आम जनता की रकम है। कंपनी ने बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला लालबाज़ार की स्पेशल सेल को सौंपा गया। जांच में पता चला कि विजय कोटे ने ठगी की रकम से 14.14 करोड़ रुपये मूल्य का एक लग्जरी फ्लैट खरीदा है। पुलिस ने अदालत से इसे जब्त करने की अनुमति भी मांगी है। गुरुवार को तड़के करीब 3 बजे शिरडी में छापेमारी कर विजय कोटे को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को उन्हें बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश तेज की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in