

कोलकाता: डॉलर और यूरो के बदले नकद राशि न देने की ठगी के मामले में शेक्सपियर सरणी थाना पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण कुमार शर्मा बताया गया है। पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर मंगलवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, यह मामला पहले से ही जांच के दायरे में था। पुलिस ने पहले ही इस रैकेट में शामिल सौरभ मोहन खड़गे नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। सौरभ मोहन खड़गे से पूछताछ के दौरान ही कृष्ण कुमार शर्मा का नाम सामने आया। सरकारी वकील राधानाथ रंग ने अदालत में बताया कि कृष्ण कुमार शर्मा इस पूरे रैकेट का सरगना है।
अदालत में पेश किए जाने के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि जांच के हित में और रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुँचने के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजना आवश्यक है। अदालत ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए कृष्ण कुमार शर्मा को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इस रैकेट के माध्यम से आरोपी विदेशी मुद्रा का झांसा देकर लोगों से पैसे लेते थे, लेकिन वास्तविक रूप से वे डॉलर और यूरो की राशि नहीं देते थे। इस ठगी में कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस रैकेट में कितने लोग शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तारियों और पूछताछ से ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध मुद्रा लेनदेन के मामले में सतर्क रहें और तुरंत पुलिस या बैंक अधिकारियों को सूचित करें।
इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे रैकेट के तार खोजने में लगी हुई है। जांच अधिकारी आश्वस्त हैं कि जल्द ही ठगी करने वाले अन्य सदस्य भी पकड़ में आएंगे।