पाटुली में वृद्ध से 5 लाख रुपये ठगने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : महानगर में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की बीमारी का फायदा उठाकर उससे लाखों रुपये और सोने के गहने हड़पने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना पाटुली थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम रोहन बल है। पाटुली थाने की पुलिस ने जांच के बाद उसे आजादगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित वृद्ध मई 2025 में गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान आरोपित युवक रोहन बल ने साजिश के तहत दवा खरीदने के बहाने पीड़ित का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर 2.65 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा आरोपित ने नकद 3.30 लाख रुपये भी हड़प लिए। इतना ही नहीं, आरोप है कि अभियुक्त ने पीड़ित के लॉकर से 65 ग्राम सोने के गहने भी चोरी कर लिए। घटना का खुलासा होने के बाद पाटुली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित पक्ष के वकील राहुल घोष ने बताया कि आरोपित ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे सोमवार को अलीपुर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपित को 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in