

कोलकाता : महानगर में एक युवक को डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवक के ऑनलाइन दोस्त ने पहले उसे मिलने के बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से 21 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी लूट ली। घटना जोड़ासांको थानांतर्गत वर्णपरिचय मार्केट की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो.रहमान है। अभियुक्त के अकाउंट में लूट के 21 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये थे। पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त समीर को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज के रहनेवाले अयन दास ने लूट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए उसका परिचय समीर नामक युवक से हुआ था। आरोप है कि शनिवार की रात समीर ने उसे मुलाकात के लिए कालेज स्ट्रीट बुलाया। दोनों शनिवार की रात 9 बजे कॉलेज स्ट्रीट में मिले और फिर समीर उसे लेकर वर्णपरिचय मार्केट में पहुंचा। आरोप है समीर उसे लेकर वर्णपरिचय मार्केट की ऊपरी मंजिल पर गया जहां निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। आरोप है कि समीर और पीड़ित युवक जब वहां पर बातचीत कर रहे थे तभी समीर के दो दोस्त वहां पहुंचे और युवक को ब्लैकमेल करने लगे। आरोप है कि अभियुक्तों ने युवक की आपत्तिजनक वीडियो बनायी और उसे अपलोड करने की धमकी देकर उसके पास से दो सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये ऐंठ लिये। बाद में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायक दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवक से लूटे गये रुपये को मो.रहमान युवक के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने रहमान को गिरफ्तार किया। रहमान से पूछताछ में पता चला कि उसके गैंग का सरगना समीर है। वह समलैगिक है और ऐप के जरिए समलैंगिक लोगों से दोस्ती कर उनसे रुपये ऐंठने वाला गिरोह चलाता है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने समीर को भी सोमवार की रात हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता कर रही है।