

कोलकाता : फर्जी ऐप के जरिए निवेश के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रियाज अहमद है। सीआईडी के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने उसे गार्डनरिच के आयरन गेट इलाके से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेज दिया गया। सीआईडी सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले डॉ. राजकुमार भट्टाचार्य ने साइबर क्राइम थाने में 36 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की जांच करते हुए सीआईडी ने प्रसेनजीत रंजन नाथ को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीआईडी ने देवाशीष राय और एक प्राइवेट बैंक के कर्मी को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि रियाज ने साइबर ठगों को बैंक अकाउंट सप्लाई किया था। रियाज का फोन नंबर ठगी में इस्तेमाल बैंक अकाउंट से लिंक था। इसके बाद सीआईडी ने रियाज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सीआईडी अधिकारी अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं।