

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के बाजारों में अब सुफल बांग्ला स्टॉल केवल सुबह ही नहीं, बल्कि शाम को भी लगेंगे। यह जानकारी राज्य के कृषि विपणन मंत्री मीठेराम मन्ना ने नवान्न में मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत के अध्यक्षता में हुए टास्क फोर्स की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों के बाहर शाम के समय अतिरिक्त स्टॉल और मोबाइल वैन तैनात करने की लगेंगे, ताकि अधिक संख्या में खरीददारों को राहत मिल सके। साथ ही 50 नए स्टॉल जोड़े जाएंगे। वर्तमान में राज्य में लगभग 750 सुफल बांग्ला स्टॉल हैं, जिन्हें बढ़ाकर 800 किया जाएगा।
इसी के साथ ठंड के मौसम में गतिविधियां, कच्चे माल और अंडों की बढ़ती कतारों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कतारों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे। बैठक में अंडे की बढ़ी हुई कतारों पर विस्तृत चर्चा हुई। विविध क्षेत्र से जुड़े परिवेश ने चारा महंगा होने को वजह बताया, लेकिन प्रशासन ने इसे पर्याप्त कारण नहीं माना और वास्तविक स्थिति की जांच के आदेश दिए।
वर्तमान में बैंगन, टमाटर, मटर, सेम, गाजर, मुस्कुराते और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दाम घट बने हुए हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। टास्क फोर्स के सदस्यों का कहना है कि जैसे-जैसे विंटर सब्जियों की सप्लाई वहीं, बाजार में कीमतें धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।