अब मूर्ति स्थापना से पहले केएमसी की स्टैच्यू कमेटी से लेनी होगी मंजूरी

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : महानगर के किसी चौराहे या पार्क में मूर्ति स्थापित करने से पहले अब कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की स्टैच्यू कमेटी से अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा। बुधवार को केएमसी मुख्यालय में आयोजित मासिक अधिवेशन के दौरान वार्ड नंबर 64 की पार्षद शमी जहां ने बेगम रुकैया पार्क की साफ-सफाई और उसमें मूर्ति स्थापना से जुड़ा प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का उत्तर देते हुए मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि केएमसी ने मूर्ति स्थापना के मामलों की जांच और स्वीकृति के लिए एक स्टैच्यू कमेटी गठित की है। कोई भी संस्था या व्यक्ति जो मूर्ति स्थापित करना चाहता है, उसे मूर्ति के आकार, संरचना और अन्य आवश्यक विवरणों के साथ कमेटी के समक्ष आवेदन करना होगा। इसके साथ ही यह जानकारी भी देनी होगी कि मूर्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी किस संस्था या व्यक्ति को सौंपी गई है। जब तक स्टैच्यू कमेटी से विधिवत अनुमोदन प्राप्त नहीं होता, तब तक मूर्ति की स्थापना नहीं की जा सकेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in