एयरपोर्ट पर पेयजल सुविधा न होने पर कड़ा विरोध

यात्रियों का आरोप
एयरपोर्ट पर पेयजल सुविधा न होने पर कड़ा विरोध
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से एमएस (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट) कर चुके डॉ. विजयकुमार त्यागराजन ने सोशल मीडिया पर कोलकाता एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) में बुनियादी सुविधा पेयजल की उपलब्धता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वे आज कोलकाता एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर मौजूद थे और जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने करीब 15 मिनट तक पूरे टर्मिनल में पीने के पानी की व्यवस्था खोजी, लेकिन कहीं कोई ड्रिंकिंग वॉटर पॉइंट नहीं मिला।

डॉ. विजयकुमार ने यह भी बताया कि वहां कोई वेंडिंग मशीन नहीं थी जिससे यात्री कम कीमत पर पानी खरीद सकें। पूरे टर्मिनल में केवल 4 दुकानें ही पानी की बोतल बेच रही थीं और वो भी सिर्फ 'Vedica' ब्रांड की 1 लीटर बोतल, जिसकी कीमत ₹160 रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि यहां के दुकानदार यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहा है। उन्होंने कहा कि यह हर दिन हजारों यात्रियों के लिए भारी असुविधा का कारण बन रहा है।

डॉ. विजयकुमार ने दिल्ली और मुंबई जैसे अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ वेंडिंग मशीन के जरिए ₹10 में 500 ml पानी उपलब्ध है, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट पर न तो मुफ्त पीने का पानी है और न ही उचित मूल्य पर मिलने वाला विकल्प।

उन्होंने इस मुद्दे को "मूलभूत मानव अधिकार" से जोड़ते हुए कहा कि यात्रियों को पानी जैसी आवश्यक सुविधा से वंचित करना अमानवीय है और इसकी ओर सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को तत्काल ध्यान देना चाहिए।

डॉ. विजयकुमार ने अंत में अपनी पोस्ट में देश के माननीय प्रधानमंत्री को टैग करते हुए आग्रह किया कि इस मूलभूत समस्या पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यात्रियों के अनुभवों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, विशेषकर उन सुविधाओं को लेकर जिनकी उम्मीद एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in