खिदिरपुर का कोई भी है होनहार बच्चा शिक्षा से नहीं होगा वंचित - राजेश कुमार साह

खिदिरपुर उत्सव के 17 वें वार्षिक उत्सव का आगाज 16 जनवरी से
खिदिरपुर का कोई भी है होनहार बच्चा शिक्षा से नहीं होगा वंचित - राजेश कुमार साह
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 17वां खिदिरपुर फेस्टिवल 2026 का आगाज 16 जनवरी से होगा। कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में खिदिरपुर उत्सव के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार शॉ ने कहा कि यह फेस्टिवल 2009 से शुरू हुआ है। यह फेस्टिवल नए साल 2026 में 16 जून से शुरू होगा। फेस्टिवल का उद्घाटन माननीय मेयर और मंत्री बॉबी हकीम करेंगे।

16 और 17 तारीख को खिदिरपुर नवाब अली पार्क में किक बॉक्सिंग, प्रो बॉक्सिंग और एमेच्योर बॉक्सिंग, कराटे, जूडो, एमएमआई, मैथाई, ग्रैपलिंग जैसे दिलचस्प स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगे। बंगाल और अलग-अलग राज्यों के प्रोफेशनल और एमेच्योर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक पुछे गए सवाल के जवाब में राजेश साह ने कहा कि खिदिरपुर आंचल के जो भी छात्र, छात्राएं आर्थिक स्थिति कमोजोर होने के कारण बीच में पढ़ाई-लिखाई छोड़ देते हैं उनकी आगे की पढ़ाई के लिए खिदिरपुर उत्सव कमेटी पुरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के छात्र छात्राएं हमेशा सीधा संपर्क करें मैं हर संभल सहयोग करुंगा।

अलग-अलग कैटेगरी में ये कॉम्पिटिशन पूरे दिन चलते रहेंगे। 18 जनवरी को 24A हरिसावा स्ट्रीट पर हनुमान मंदिर के पास सालाना स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन और कई सोशल प्रोग्राम रखे गए हैं, जैसे कपड़े, कंबल, ट्राइसाइकिल, वैन रिक्शा, एजुकेशनल इक्विपमेंट वगैरह बांटना। इसके साथ ही आंखों की जांच, ब्लड डोनेशन, हेल्थ कैंप और प्राइज बांटने के प्रोग्राम भी होंगे।

यह एक कल्चरल प्रोग्राम के साथ खत्म होगा। तीन दिन का खिदिरपुर फेस्टिवल एक बड़े आनंद यज्ञ के साथ होगा। इस मौके पर खिदिरपुर फेस्टिवल कमिटी के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार साह, मकसूद खान, शांतनु सेन, वार्ड नंबर 77 की मेयर सेमीमा रेहान खान, रिजवान अहमद, बिस्वजीत लाला शामिल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in