कोलकाता सिटी
भाटपाड़ा में भाजपा नेता के करीबी की कार पर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्ता
एनआईए ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोलकाता : भाटपाड़ा में भाजपा नेता के करीबी की कार पर फायरिंग और बमबाजी करने के आरोप में एनआईए ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शाहिल है। एनआईए अधिकारियो ने उसे कर्नाटक के बंगलुरू से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। एनआईए सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से शाहिल फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया है। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों को पकड़ा गया है।

