वर्ष 2025 के शताब्दी वर्ष में नये रूप में दिखेगा कोलकाता एयरपोर्ट

वर्ष 2025 के शताब्दी वर्ष में नये रूप में दिखेगा कोलकाता एयरपोर्ट
Published on

कई परियोजनाओं पर चल रहा है काम
जल्द ही एयरपोर्ट के भीतर मिलेगा कई बदलाव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वर्ष 2025 के लिए अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस साल एयरपोर्ट अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। साथ ही नये टर्मिनल की शुरुआत को भी एक दशक से अधिक हो चुके हैं। आने वाले साल में यात्रियों को एयरपोर्ट पर कई नयी सुविधाएं मिलने की संभावना है। अधिकारियों का मानना है कि इस कायाकल्प से एयरपोर्ट को एक नया और आकर्षक रूप मिलेगा, जो उसकी वर्तमान स्थिति से काफी बेहतर होगा। एयरपोर्ट पर सबसे पहले शौचालयों को पूरी तरह से नया बनाया जा रहा है। यह लंबे समय से यात्रियों के लिए एक बड़ी शिकायत का कारण रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी शौचालयों को नए टाइल्स, सैनिटरी वेयर और आधुनिक उपकरणों के साथ फिर से तैयार किया जा रहा है।
अधिकारी ने यह कहा
एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि शौचालयों की दुर्गंध यात्रियों द्वारा बार-बार उठाई गई समस्या रही है। हम अब इसे हल कर रहे हैं। 2025 के मध्य तक, सभी 80 शौचालयों का नवीनीकरण पूरा हो जाएगा जिसमें 60 डिपार्चर लेवल पर और 20 अराइवल लेवल पर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नए शौचालयों की सफाई और रखरखाव के लिए इंडस्ट्रियल-ग्रेड क्लीनिंग एजेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि यह समस्या दोबारा न हो।
बोर्डिंग गेट्स के पास के कार्पेट्स को भी बदला जाएगा
इसके बाद, एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज के बोर्डिंग गेट्स के पास के कार्पेट्स को भी बदला जाएगा। 4,000 वर्ग मीटर पुराने और घिसे हुए कार्पेट्स को हटाकर फ्लेक एपॉक्सी फ्लोरिंग लगाई जाएगी, जिससे टर्मिनल को एक नई चमक मिलेगी।
अधिकारी ने बताया, "कार्पेट्स, जो सुरक्षा क्षेत्र के आधे हिस्से को कवर करते हैं, 2013 से इस्तेमाल में हैं। अब ये पुराने और दागदार हो चुके हैं। एपॉक्सी फ्लोरिंग की सफाई करना आसान होगा और यह ज्यादा स्वच्छ भी होगी।" 18 एयरोब्रिज में मौजूद कार्पेट्स को भी हटाकर पीवीसी फ्लोरिंग लगाई जाएगी। उन्होंने कहा, "इससे एयर कंडीशनर के पानी के रिसाव से होने वाली बदबू से छुटकारा मिलेगा।"
नई कुर्सियां लगाई जा रही हैं, ताकि कोई भी टूटी हुई सीट न रहे
इसके अतिरिक्त, यात्रियों के लिए नई कुर्सियां लगाई जा रही हैं, ताकि कोई भी टूटी हुई सीट न रहे। पहले भी कुर्सियों को बदला जाता रहा है, लेकिन इस बार व्यापक स्तर पर बदलाव किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर रिटेल और फूड एंड बेवरेज के और विकल्प भी जोड़े जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। एक अधिकारी ने कहा, "आज एयरपोर्ट केवल विमान में चढ़ने और उतरने की जगह नहीं है। यह खुद एक डेस्टिनेशन बन चुका है। खासकर उत्तर-पूर्वी राज्यों से आने वाले यात्री कोलकाता एयरपोर्ट से ट्रांजिट करते हैं, जहां वे भोजन करते हैं और खरीदारी भी करते हैं। हम उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।"

: नेहा सिंह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in