एयरपोर्ट के आगमन क्षेत्र में नए शौचालय ब्लॉक, जनवरी में एक का उद्घाटन तय

Kolkata Airport CCU
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एयरपोर्ट के आगमन (Arrival) क्षेत्र में तीन नए आधुनिक शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को विमान से उतरते ही नज़दीक, स्वच्छ और सुगम शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना है।

अब तक आगमन हॉल में शौचालय अपेक्षाकृत दूर स्थित थे, जिससे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों के साथ यात्रा कर रहे परिवारों और भारी सामान लेकर आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने मेजानाइन लेवल पर तीन नए रेस्ट रूम ब्लॉक बनाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े।

इन नए शौचालय ब्लॉकों को आधुनिक मानकों के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में पुरुष, महिला और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट, बेबी केयर सुविधा, बेहतर वेंटिलेशन और आधुनिक साफ-सफाई व्यवस्था होगी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इन शौचालयों में नियमित मेंटेनेंस और हाईजीन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। तीनों स्थानों पर निर्माण कार्य जारी है और इनमें से एक नए शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन जनवरी महीने में होने की संभावना है। इसके शुरू होते ही नए साल की शुरुआत में यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलने लगेगा। बाकी दो शौचालय ब्लॉकों को भी निर्धारित समय सीमा में चालू करने की योजना है।

यह परियोजना एयरपोर्ट के व्यापक नवीनीकरण (रेनोवेशन) कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके अंतर्गत पुराने और कम उपयोगी शौचालय ब्लॉकों को हटाकर नए, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल शौचालय स्थापित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव से खासकर लंबी दूरी की उड़ानों से आने वाले यात्रियों को उतरते ही स्वच्छ और आरामदायक सुविधा मिलेगी। यात्रियों और एयरपोर्ट उपयोगकर्ताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया है। उनका मानना है कि आगमन क्षेत्र के पास शौचालय उपलब्ध होने से समय की बचत होगी और यात्रा का अनुभव अधिक सहज व सुविधाजनक बनेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in