काठमांडू के लिए नेपाली एयरलाइंस की उड़ान

कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान की शुरुआत की घोषणा के दौरान एयरपोर्ट अधिकारी विक्रम सिंह, डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया, नेपाली एयरलाइंस के अधिकारीगण
कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान की शुरुआत की घोषणा के दौरान एयरपोर्ट अधिकारी विक्रम सिंह, डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया, नेपाली एयरलाइंस के अधिकारीगण
Published on

नेहा , सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेपाल की निजी एयरलाइन बुद्ध एयर ने कोलकाता और काठमांडू के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है। यह सेवा रविवार से शुरू हुई, जो शुरूआती चरण में तीन दिन — रविवार, मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी।

इस रूट पर ATR-72 विमान का संचालन किया जाएगा और उड़ान का समय करीब 1 घंटा 35 मिनट रहेगा। एकतरफा टिकट की शुरुआती कीमत ₹13,353 रखी गई है।

नेपाल के महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता से कॉन्सुल जनरल झक्का प्रसाद ने इस सेवा की शुरुआत को दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार और सभी के निरंतर सहयोग से यह उड़ान सेवा शुरू हो सकी है।

महावाणिज्य दूतावास ने बुद्ध एयर और भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा नेपाल और पश्चिम बंगाल के पारंपरिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई देगी।

इस सीधी उड़ान से दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यात्रियों को अब दिल्ली जैसे शहरों में ट्रांजिट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस रूट की सफलता उड़ान की निरंतरता, यात्रियों की संख्या और परिचालन लागत पर निर्भर करेगी।

बुद्ध एयर की “Buddha Holidays” योजना के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे भारत और नेपाल के तीर्थ स्थलों तक आवागमन आसान होगा।

मुख्य बातें —

• सप्ताह में उड़ान के दिन: रविवार, मंगलवार और गुरुवार।

• विमान मॉडल: ATR-72।

• उड़ान अवधि: लगभग 1 घंटा 35 मिनट।

• टिकट कीमत: एकतरफा किराया ₹13,353 से शुरू।

• उद्घाटन टिप्पणी: नेपाल के महावाणिज्य दूत झक्का प्रसाद ने इसे दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

• संबंधों पर प्रभाव: यह सेवा नेपाल और पश्चिम बंगाल के पारंपरिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को मज़बूत करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in