

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विश्व नवकार मंत्र दिवस की तैयारियों के तहत जैन समाज में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में परम पूज्य आचार्य पद्मश्री चंदनाजी महासतीजी के सुशिष्य दिव्याश्रीजी एवं शाश्वतजी महासतीजी के दर्शन का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
इस पावन अवसर पर जीटो कोलकाता चैप्टर के चेयरमैन धर्मेंद्र जैन तथा संयोजक दिनेश गगवाल (जैन), चंद्रेश मेधाणी (रोमी), राजेंद्र जैन, विनोद संचेती, अतुल दोषी, केतन दोषी, भरत देसाई, किती शेठ, पपूखारा एवं भरत वोरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने महासतीजीश्री से धर्म चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सबसे हर्ष की बात यह रही कि महासतीजीश्री ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले विश्व नवकार मंत्र दिवस समारोह में स्वयं पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की घोषणा की। उनकी उपस्थिति से इस भव्य आयोजन को और भी विशेष स्वरूप मिलेगा।
यह आयोजन जैन समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें नवकार मंत्र की महिमा का गुणगान होगा और धर्म आराधना के लिए समाज के अनेक श्रद्धालु एकत्रित होंगे। इस शुभ अवसर पर सभी धर्म प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।