
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने "अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध एवं अवैध तस्करी विरोध दिवस" के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे नशा मुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत 22 जून को, देश भर में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का आयोजन किया। इस राष्ट्रव्यापी जन-जागरूकता अभियान का उद्देश्य नशामुक्त भारत की संकल्पना को साकार करना है। इस पहल में पुलिस, युवाओं, बैंकिंग संस्थाओं, एनजीओ और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे एक सशक्त और एकजुट समाजिक प्रतिबद्धता का परिचय मिला। नई दिल्ली में यह आयोजन नेशनल पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी से शुरू हुआ। इसे एनसीबी के महानिदेशक अनुराग गर्ग ने झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर एनसीबी और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, ओलंपियन सरिता मोर और ब्रह्माकुमारीज़ सहित करीब 1,000 साइकिल सवार उपस्थित रहे। गर्ग ने कहा, "यह लड़ाई केवल प्रवर्तन एजेंसियों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। युवाओं, परिवारों और संस्थानों को मिलकर इस आंदोलन को जागरूकता, सहानुभूति, सहयोग और ठोस कार्रवाई से मजबूत बनाना होगा।" कोलकाता में बैंकों और सार्वजनिक संस्थाओं के 300 से अधिक साइकिल सवारों ने भाग लिया और शहर में जागरूकता फैलाई। सिलीगुड़ी में 40 बाइकरों की मोटरसाइकिल रैली ने स्थानीय जनता में भारी उत्साह उत्पन्न किया।