

कोलकाता : इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए चीफ मिनिस्टर पुलिस मेडल और सराहनीय सेवा के लिए चीफ मिनिस्टर पुलिस मेडल पाने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम की घोषणा की गयी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईजीपी मालदह रेंज दीप नारायण गोस्वामी, आईजी ट्रैफिक गौरव शर्मा, ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर कोलकाता मिराज खालिद और डीआईजी एसटीएफ देवस्मिता दास को उत्कृष्ट सेवा के लिए चीफ मिनिस्टर पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा एसपी झाड़ग्राम अरिजीत सिन्हा एवं बांकुड़ा के एसआई ईश्वर सोरेन को सराहनीय सेवा के लिए चीफ मिनिस्टर पुलिस मेडल दिया जाएगा।