

कोलकाता : शनिवार की सुबह कोलकाता के रेसकोर्स इलाके के पास हॉस्पिटल रोड पर खड़ी एक कार को लेकर हड़कंप मच गया। भोर रात से ही सड़क किनारे एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन सुबह होते ही लोगों की नजर कार पर पड़ी। पूरी कार कपड़े से ढकी हुई थी, खिड़कियाँ बंद और आसपास कोई नहीं था।
क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात से ही कार उसी जगह पर खड़ी थी। सुबह पुलिस की गश्ती टीम की नजर कार पर पड़ी। हेस्टिंग्स थाने की पुलिस कार के पास पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शक गहराया। इसके बाद जब पुलिस ने कार की खिड़की थपथपायी, तो अंदर से हलचल दिखाई दी। कुछ ही पलों में कार का दरवाज़ा खुला और एक युवक बाहर आया। उसके बाद देखा गया कि कार के अंदर एक युवती भी मौजूद थी। पुलिस दोनों को तुरंत कार समेत हिरासत में लेकर हेस्टिंग्स थाने ले गयी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है। कार को कपड़े से क्यों ढका गया था, वह इतने समय तक वहां क्यों खड़ी रही और युवक-युवती वहां क्या कर रहे थे ? इन सवालों के उत्तर जानने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों के बीच युवक-युवती के संबंधों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, जबकि कुछ को शक है कि वहां कोई गुप्त गतिविधि चल रही थी। पुलिस ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कार को फिलहाल हेस्टिंग्स थाने के प्रांगण में रखा गया है। जांचकर्ता कार का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक के कागजात और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।