सीएम ममता से ट्रॉमा केयर सेंटर, नया यूनिवर्सिटी कैंपस चाहता है मुर्शिदाबाद

सीएम ममता से ट्रॉमा केयर सेंटर, नया यूनिवर्सिटी कैंपस चाहता है मुर्शिदाबाद
Published on

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार 20 जनवरी को मुर्शिदाबाद जा रही हैं। हालांकि वह सिर्फ 3-4 घंटे ही वहां रुकेंगी लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन से 'नवाब सिराजुदौला' के नगरी में भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक लालबाग स्थित नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन के मैदान में होने वाली है। अबू ताहिर खान (मुर्शिदाबाद), खलीलुर रहमान (जंगीपुर) और यूसुफ पठान (बहरामपुर) जैसे पार्टी सांसद भी अपनी नेता का स्वागत करने में व्यस्त हैं। 'सन्मार्ग' से विचार साझा करते हुए मुर्शिदाबाद के टीएमसी सांसद अबू ताहिर खान ने कहा, हमें खुशी है कि 'दीदी' हमारे जिले में आ रही हैं। आखिरी बार वह पिछले साल चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के लिए आई थीं। हम उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। जंगीपुर से टीएमसी सांसद खलीलुर रहमान ने कहा, लंबे समय तक यह क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ के रूप में जाना जाता था। 'दीदी' के नेतृत्व में हमने अपनी लड़ाई अच्छी तरह से लड़ी और पूर्व सांसद और राज्य पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को उनके ही मैदान पर हराकर सभी 3 लोकसभा सीटें छीन लीं। अबू ताहिर ने जवाब दिया, 'दीदी' ने जिले के लिए बहुत कुछ किया है, यहां तक ​​कि वह जिले के कल्याण के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी, लेकिन हम इस बार कुछ अलग मांग करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को एक ट्रॉमा केयर सेंटर और एक समर्पित न्यूरो सर्जरी यूनिट को शामिल करके उचित रूप से पुनर्निर्मित किया जाना चाहिए। खलीलुर ने कहा, हमारे जिले में एक सदी पुराने केएन कॉलेज परिसर के अंदर एक पूर्ण राज्य विश्वविद्यालय है। हमें विद्यार्थियों के लाभ के लिए विश्वविद्यालय के लिए एक समर्पित नए परिसर की आवश्यकता है। हम दीदी से ऐसा करने का अनुरोध करेंगे। सूत्रों के अनुसार बरहमपुर के सांसद यूसुफ पठान जिले के क्रिकेट प्रेमी युवाओं के लिए एक पूर्ण क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए जमीन के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव देने की योजना बना सकते हैं।

100 करोड़ रुपये से ज्यादा की 'सौगात' मिलने वाली है मुर्शिदाबाद को

जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 20 जनवरी को कोलकाता से हेलिकॉप्टर से लालबाग आएंगी। वहां प्रशासनिक बैठक के बाद वे उसी दिन हेलिकॉप्टर से मालदा के लिए रवाना हो जायेंगी। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लालबाग में प्रशासनिक बैठक से विभिन्न विभागों की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, जिले के लोगों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की 'सौगात' मिलने वाली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in