आनंदपुर में युवक की मौत को लेकर तीन दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज

परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत
आनंदपुर में युवक की मौत को लेकर तीन दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज
Published on

कोलकाता : यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि हत्या है। 'दोस्तों' ने मिलकर उसकी हत्या की थी। महानगर में एक युवक का शव उसके घर के पास से बरामद किया गया। उसके चेहरे पर खून के धब्बे थे। परिवार के सदस्यों को मौत पर संदेह था। घटना के दो सप्ताह बाद बड़े भाई ने अपने भाई की मौत के लिए इलाके के तीन युवकों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत आनंदपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम उत्तम हाल्दार है। वह आनंदपुर के पूर्व पंचाननग्राम के वीआईपी नगर का निवासी है। 14 अप्रैल को सुबह करीब छह बजे युवक का शव पूर्व पंचनग्राम में उत्तम के घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। उत्तम के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उत्तम पड़ोस के एक युवक और उसके परिवार का अच्छा दोस्त था। इस वजह से युवक और उसका परिवार अक्सर उत्तम से रुपये उधार लेता था। उन्होंने कथित तौर पर उधार लिए गए रुपयों का इस्तेमाल शादी के लिए गहने और बाइक खरीदने में किया। उत्तम के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि उनका संदेह तब और बढ़ गया जब उनके एक रिश्तेदार पर आरोप लगाने वाले युवक की बहन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार, क्षेत्र के निवासियों ने उत्तम को रात 12:30 बजे तक अपने परिचित तीन युवकों के साथ घूमते देखा था। इसका सबूत इलाके के एक निवासी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी मिला। आनंदपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र की।

14 अप्रैल की सुबह क्षेत्र के लोगों ने उत्तम र को एक घर के सामने अचेत पड़ा देखकर उसके परिजनों पर सूचना दी। परिवार के बाकी लोग तुरंत वहाँ पहुँच गये। परिवार के सदस्यों और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उत्तम के चेहरे पर खून के धब्बे थे। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी युवक, जिन्हें क्षेत्र के निवासी उत्तम के दोस्त के रूप में जानते थे, घटना के तुरंत बाद क्षेत्र से भाग गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या की जांच शुरू करने के बाद यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उत्तम का उनसे कोई झगड़ा था, या फिर रात में इलाके के लोगों ने कोई शोर सुना था। पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in