महानगर के 2 और स्कूलों में हुई मॉक ड्रिल

डीपीएस रूबी पार्क में की जा रही मॉक ड्रिल
डीपीएस रूबी पार्क में की जा रही मॉक ड्रिल
Published on

कोलकाता : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बुधवार को महानगर के स्कूलों में मॉक ड्रिल की गयी। इस दौरान स्टूडेंट्स को बताया गया कि किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में कैसे बचना है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क में मॉक ड्रिल की गयी जिसमें स्टूडेंट्स, स्टाफ और एनसीसी के सदस्यों ने भाग लिया। स्कूल की ओर से कहा गया कि हम अप्रत्याशित खतरों के खिलाफ जागरूकता और तैयारी के उद्देश्य से की गई राष्ट्रीय पहलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और अपनी भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


डीपीएस रूबी पार्क की प्रिंसिपल जोयोती चौधरी ने कहा, ‘डीपीएस रूबी पार्क ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुरक्षा कदमों के बारे में जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और उनकी सक्रिय भागीदारी देखकर खुशी हुई। इस अभ्यास में आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कवच के रूप में तैयारी पर जोर दिया गया।’

वहीं रत्नाकर नॉर्थ प्वांइट स्कूल और ग्लेनहिल स्कूल, कोन्नगर में भी मॉक ड्रिल की गयी। इस दौरान बताया गया कि धीरे-धीरे किस तरह आपदा की स्थिति में बचकर निकलना है। बुधवार को जूनियर सेक्शन के बच्चे इसमें शामिल हुए जबकि आज यानी गुरुवार काे सीनियर सेक्शन के बच्चे इसमें शामिल होंगे। रत्नाकर नॉर्थ प्वाइंट के वाइस प्रिंसिपल सैलेश पाण्डेय ने कहा, ‘यह सभी स्कूलों के लिए आवश्यक है। हमारे स्कूल में स्टूडेंट्स यह जानते हैं कि आग लगने पर किस तरह 10 मिनट के अंदर बचना है। वहीं अब यह सिखाया गया कि किसी तरह की आपदा की स्थिति में क्या करना है। किस तरह क्रॉल करना है, कैसे बाहर निकलना है, इन सबके बारे में सिखाया गया।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in