

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉट फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। मंगलवार की दोपहर 3.48 बजे हुए इस अभ्यास में विभिन्न एजेंसियों के सदस्यों ने एक नकली आपातकालीन स्थिति में अपनी प्रतिक्रिया का परीक्षण करते हुए अपने कार्यों का अभ्यास कर रहे थे। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया ने बताया कि अभ्यास में 16 एआरएफएफ कर्मी और 9 सीआईएसएफ कर्मियों ने भाग लिया। इस ड्रिल में दो एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग व्हीकल (एआरएफएफवी) और दो एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। एक नकली विमान दुर्घटना का दृश्य तैयार किया गया था, जिसमें एयरपोर्ट के भीतर एक विमान में आग लग गई थी। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रतिक्रिया समय को मापना था, जो प्रारंभिक कॉल के बाद केवल 138 सेकंड था, और एक मिनट के भीतर आग पर काबू पाना था। यह अभ्यास रोकथाम, शमन, तैयारी, प्रतिक्रिया और पुनर्प्राप्ति क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर और कठोर अभ्यास द्वारा किया जाता है।