एयरपोर्ट पर हॉट फायर ड्रिल: इमरजेंसी स्थिति से निपटने का अभ्यास

एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान का दृष्य
एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान का दृष्य
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉट फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। मंगलवार की दोपहर 3.48 बजे हुए इस अभ्यास में विभिन्न एजेंसियों के सदस्यों ने एक नकली आपातकालीन स्थिति में अपनी प्रतिक्रिया का परीक्षण करते हुए अपने कार्यों का अभ्यास कर रहे थे। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया ने बताया कि अभ्यास में 16 एआरएफएफ कर्मी और 9 सीआईएसएफ कर्मियों ने भाग लिया। इस ड्रिल में दो एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग व्हीकल (एआरएफएफवी) और दो एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। एक नकली विमान दुर्घटना का दृश्य तैयार किया गया था, जिसमें एयरपोर्ट के भीतर एक विमान में आग लग गई थी। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रतिक्रिया समय को मापना था, जो प्रारंभिक कॉल के बाद केवल 138 सेकंड था, और एक मिनट के भीतर आग पर काबू पाना था। यह अभ्यास रोकथाम, शमन, तैयारी, प्रतिक्रिया और पुनर्प्राप्ति क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर और कठोर अभ्यास द्वारा किया जाता है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया निर्देश देते हुए
एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया निर्देश देते हुए

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in