हाथों में प्लास्टर के साथ तिलोत्तमा के लिये न्याय यात्रा में शामिल हुए मिथुन

हाथों में प्लास्टर के साथ तिलोत्तमा के लिये न्याय यात्रा में शामिल हुए मिथुन
Published on

विवेक जागरण यात्रा में शमिल मिठुन चक्रवर्ती
कोलकाता : हाथों में प्लास्टर और तबीयत भी पूरी तरह ठीक नहीं है। इसके बावजूद अभिनेता व भा​जपा नेता मिथुन चक्रवर्ती बुधवार को विवेक जागरण यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा स्वामी विवेकानंद हाउस से लेकर श्यामबाजार तक गयी। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर विभिन्न तबकों के लोग मौजूद थे। विवेक जागरण यात्रा में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'इसी बंगाल को देखना चाहता था। सब अपने अनुसार विरोध कर रहे हैं, यह देखकर अच्छा लग रहा है। इसी तरह एकजुट होकर प्रतिवाद करना होगा। हालांकि अलग से कुछ नहीं कहूंगा अन्यथा मुझे भाजपा का कहा जाएगा। ऐसे बंगाल को देखकर खुश हूं।' इस दौरान मिथुन ने आरजी कर के दोषियों के लिए उचित सजा की मांग भी की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in