महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर मिनरवास ने बढ़ाया कदम | Sanmarg

महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर मिनरवास ने बढ़ाया कदम

कोलकाता : महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुये महानगर में महिलाओं द्वारा संचालित मिनरवास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीसीसी) और कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स लेडीज फोरम (सीसीसीएलएफ) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम लैंगिक समानता और एकता की दिशा में प्रगति के प्रतीक के रूप में बेहतरीन पहल है। इस पहल के पीछे का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना था। यह प्रदर्शनी महिला उद्यमियों और घरेलू उद्यमियों के लिए अपने रचनात्मक उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर था।

मिनरवास के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। इस कार्यक्रम में दिलीप जयसवाल, उषा उत्थुप, अग्निमित्रा पॉल, शामलु डुडेजा और अलोकानंद रॉय सहित सम्मानित अतिथि मौजूद थे। इस दौरान उषा उत्‍थुप द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम के दौरान सीसीसीएलएफ की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की आयोजक मंजुला जैन व वीपी स्वाति सराफ ने सीसीसी के अध्यक्ष किशन केजरीवाल व डॉ. तापा रॉय और पूरी टीम को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर