
कोलकाता : प्रगति मैदान थाना के सामने से ओसी की कार लेकर भागनेवाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को उक्त तथ्य हाथ लगे हैं। आरोपित युवक इमरान हुसैन को चिकित्सक की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि अभियुक्त इमरान हुसैन हावड़ा के धूलागढ़ स्थित बिस्कुट फैक्टरी में नौकरी करता था। बीते दो दिनों से वह लापता था। घटना को लेकर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। युवक के रिश्तेदार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। युवक के रिश्तेदार ने बताया कि अ्भियुक्त इमरान हुसैन मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। बाद में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 5.15 बजे प्रगति मैदान थाना के सामने खड़ी ओसी की कार अचानक एक युवक लेकर फरार हो गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटवी की फुटज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित किया और उसे कसबा थाना के पास रोका।