प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए   फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास

टॉलीवुड कलाकारों व तकनीशियनों के मेंटल हेल्थ का ध्यान रखा जाएगा : स्वरूप

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : टॉलीवुड कलाकारों व तकनीशियनों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग होगी। फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि टॉलीवुड के कलाकारों और तकनीशियनों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए फेडरेशन के कार्यालय में महीने में तीन दिन मनोचिकित्सक बैठेंगे। इस पहल में SSKM अस्पताल के निदेशक और इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री फेडरेशन का भरपूर सहयोग मिलेगा। जैसे शारीरिक स्वास्थ्य है वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य भी अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक एवं जटिल जीवनशैली में इसकी जरूरत और भी बढ़ गई है। किसी भी पेशे के लोग आज पेशे के भारी दबाव में रहते हैं, लेकिन हर समय वे अपनी बातें खुलकर कहने का मौका नहीं पाते। ग्लैमर वर्ल्ड में यह दबाव और भी ज्यादा है। पिछले 15 दिनों में दो नामी फोटोग्राफर मानसिक अवसाद के कारण खुदकुशी कर चुके हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कलाकारों और तकनीशियनों के मानसिक स्वास्थ्य को महत्व देते हुए फेडरेशन ने यह निर्णय लिया है। कलाकारों और तकनीशियनों को मानसिक अवसाद से मुक्त करने के लिए स्वरूप लंबे समय से SSKM अस्पताल और इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री से संपर्क रख रहे थे। SSKM अस्पताल के निदेशक और इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री विभाग ने टॉलीवुड के कलाकारों और तकनीशियनों के साथ खड़े होकर सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर इम्पा अध्यक्ष पिया सेनगुप्ता, नीलरतन दत्ता, कौशिक गांगुली, शिवप्रसाद मुखर्जी, इंद्रदीप दासगुप्ता, निसपाल सिंह, नीतेश शर्मा, जयदीप मुखर्जी, प्रदीप नंदी, जयचंद्र चंद्र, सुजीत कुमार हाजरा, पावेल, राहुल मुखर्जी, अनादी भंज, नीलांजना शर्मा सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा जियोस्टार की कौस्तुबी घोष, ज़ी एंटरटेनमेंट की नवनीता चक्रवर्ती और सन बांग्ला के सत्यनारायण दास मौजूद थे।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in