एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग

यात्री को हुआ ब्रेन हैमरेज
kolkata,
कोलकाता एयरपोर्ट
Published on


सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मंगलवार की रात फ्रैंकफर्ट से हनोई जा रही वियतनाम एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विदेशी यात्री की तबीयत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई। विमान में कुल 276 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान यात्री के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

बीमार यात्री की पहचान 66 वर्षीय जर्मन नागरिक लुडविग मैनफ्रेड बुहलर के रूप में हुई है। वह अकेले ही यात्रा कर रहे थे। उड़ान वाराणसी के ऊपर से गुजर रही थी, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचित किया कि एक यात्री की हालत गंभीर है और तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान की दिशा बदलकर कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई।

कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने यात्री की प्राथमिक जांच की। हालत गंभीर पाए जाने पर उन्हें तुरंत ईएम बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यात्री को सिवियर ब्रेन हैमरेज हुआ है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी की आवश्यकता बताई है।

फिलहाल लुडविग मैनफ्रेड बुहलर अस्पताल में इलाजरत हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। चूंकि वह अकेले यात्रा कर रहे थे और भारत में उनका कोई परिजन मौजूद नहीं है, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी जर्मन दूतावास को दे दी है। दूतावास से संपर्क कर आगे की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

इस घटना के कारण कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर हलचल का माहौल रहा, हालांकि समय पर की गई कार्रवाई से यात्री को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सकी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in