डेंगू रोकथाम को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने निकाली रैली

आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की
केएमसी की ओर से आयोजित डेंगू जागरूकता रैली में शामिल फिरहाद हकीम. डिप्टी मेयर अतिन घोष. एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी, बोरो चेयरपर्सन साधना बोस  एवं अन्य
केएमसी की ओर से आयोजित डेंगू जागरूकता रैली में शामिल फिरहाद हकीम. डिप्टी मेयर अतिन घोष. एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी, बोरो चेयरपर्सन साधना बोस एवं अन्य
Published on


कोलकाता : डेंगू को जड़ से खत्म करने के संकल्प के साथ कोलकाता नगर निगम ने नये साल की शुरुआत से ही सख्त और निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। निगम ने साफ कर दिया है कि डेंगू की रोकथाम में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय रहते बीमारी को पूरी तरह काबू में रखने के उद्देश्य से केएमसी ने व्यापक और प्रभावी अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में शुक्रवार को केएमसी के मेयर फिरहाद हकीम ने डेंगू रोकथाम को लेकर एक जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। यह रैली केएमसी मुख्यालय से शुरू होकर न्यूमार्केट के आसपास के इलाकों से गुजरी। रैली में डिप्टी मेयर एवं स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष, एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी, एमएमआईसी स्वपन समद्दार, सीएमएचओ डॉ. रनिता सेनगुप्ता सहित निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रैली के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि डेंगू पर नियंत्रण केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें आम लोगों की भूमिका भी उतनी ही अहम है। उन्होंने कहा कि आज से सभी वार्डों में लगातार जागरूकता अभियान और रैलियों के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जाएगा। मेयर ने सभी वार्डों के स्थानीय पार्षदों को विशेष रूप से सतर्क रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा पूरे इलाके को भुगतना पड़ता है, इसलिए डेंगू के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in