मटियाब्रुज के विधायक ने सेवाश्रय कैंप का किया निरीक्षण

मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला कैंप का परिदर्श्न करते हुए साथ में हैं पार्षद सत्येंद्र सिंह व अन्य
मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला कैंप का परिदर्श्न करते हुए साथ में हैं पार्षद सत्येंद्र सिंह व अन्य
Published on


रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना: मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने गुरुवार को टीजी रोड स्थित सेवाश्रय कैंप का दौरा कर वहां उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और जनहित कार्यक्रमों का विस्तार से निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, कैंप स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कैंप में आ रहे लाभार्थियों से बातचीत की और उनसे मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर सुविधाओं की गुणवत्ता का आकलन किया। उन्होंने कैंप में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यों—जैसे स्वास्थ्य परामर्श, दस्तावेज़ सहायता, जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत वितरण और महिला सहायता कार्यक्रमों—के प्रति संतोष जताया। उन्होंने यह भी जाना कि किस प्रकार सेवाश्रय कैंप स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें सही लाभ तक पहुँचाने में सहयोग कर रहा है। विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने कहा कि सेवाश्रय कैंप मटियाब्रुज के कई जरूरतमंद परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा केंद्र की तरह काम कर रहा है। यहां आने वाले लोगों को न केवल सहायता मिलती है, बल्कि उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कैंप टीम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समर्पण और संवेदनशीलता के साथ टीम काम कर रही है, वह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कैंप से जुड़े अधिकारियों और स्वयंसेवकों को यह भी सुझाव दिया कि लाभार्थियों के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप और रोजगार सहायता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। विधायक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इस तरह की जनसेवा गतिविधियों को बढ़ावा देने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करते रहेंगे। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 1 के पार्षद सत्येंद्र सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने विधायक को कैंप की दैनिक गतिविधियों और स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां उल्लेखनीय है सेवाश्रय से आम लोगों में उत्साह है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in